मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur), 23 नवंबर 2024, शनिवार : गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत अंतर्गत बंधौरा गांव निवासी स्व. बाबूलाल मंडल की सातवीं पुण्यतिथि शनिवार को श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर युवा समाजसेवी राजेश मंडल उर्फ गुड्डू ने स्व. बाबूलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि दिवंगत बाबुलाल मंडल समाज व किसान के विकास के प्रति सदैव चिंतित रहते थे। वो बड़े ही मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे। श्रद्धांजलि सभा को समाजसेवी सीताराम मंडल ने भी संबोधित किया व उनके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मृदुभाषी स्वभाव और समाज के सभी लोगों से साथ मिलकर रहना समाज के विकास के प्रति उमदा सोच रखना उनके स्वभाव में था। स्व. बाबूलाल के अच्छे व्यक्तित्व के कारण उन्हें आज भी लोग याद करते हैं। श्रद्धांजलि सभा को नरसिंह मंडल, सुरेश मंडल, राजकुमार मंडल, अशोक मंडल, राजेश कुमार मंडल, शशिकांत, रंजय, कन्हैया, विक्रम, शांतनु, चन्दन, अनिल मंडल, देवानंद, सुयश, नयन, आर्यन, शुभम, सौरभ, राजकुमार मंडल, अशोक मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Social Plugin