गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 12 नवंबर 2024, मंगलवार : गिद्धौर थाना क्षेत्र के केतरू नवादा गांव में एक पक्ष के लोगों के द्वारा जमीन का बिना बंटवारे के ही मकान निर्माण का काम किया जा रहा है। इसे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी देते हुए न्याय की मांग की गई है। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया है कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बताया जाता है कि पहले पक्ष के पारो यादव, सहदेव यादव, नारायण यादव, जानकी यादव के द्वारा बिना जमीन बंटवारे के ही मकान का निर्माण कराया जा रहा है। दूसरे पक्ष के नूनवतिया देवी पति – राजकुमार यादव के द्वारा इस मामले में गिद्धौर थाना में आवेदन दिया गया है।
मामले को लेकर नूनवतिया देवी के पुत्र लालू यादव ने बताया कि मेरे बाबा चार भाई थे। दो बाबा के संतान नहीं थे। एक पक्ष के पारो यादव, सहदेव यादव, नारायण यादव, जानकी यादव के द्वारा तीन हिस्सा जमीन ले लिया और मुझे मात्र एक हिस्सा दिया। पूरा जमीन लगभग 80 डिसमिल है, यह लोग दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं। जबरदस्ती मकान बना रहे हैं। मेरा रास्ता भी अवरुद्ध कर दिए हैं। इस मामले को लेकर पूर्व में पंचायत भी हुई थी, लेकिन पंचायत में वह लोग नहीं पहुंचे। इस मामले में तीन बार गिद्धौर थाना में आवेदन दिए हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ऐसा कुछ बात नहीं है। मामले की जांच करने के लिए मौके पर पहुंच कर जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है। दोनों पक्षों के लोगों को शनिवार को होने वाले जमीन मामले में जनता दरबार में बुलाया गया है। जहां दोनों पक्षों को सुनकर मामले का निबटारा कराया जाएगा।