गिद्धौर : बंझुलिया गांव से लापता युवक का शव पुलिस ने त्रिपुर सुंदरी तालाब से किया बरामद - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 12 नवंबर 2024

गिद्धौर : बंझुलिया गांव से लापता युवक का शव पुलिस ने त्रिपुर सुंदरी तालाब से किया बरामद

  • त्रिपुर सुंदरी तालाब में डूबने से हुई मौत 
  • प्रतिमा विसर्जन के समय ग्रामीणों द्वारा डूबने की जताई जा रही थी आशंका 
  • एसडीआरएफ की टीम ने तालाब से निकाला शव
  • मामले की जांच में जुटी है गिद्धौर पुलिस

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 12 नवंबर 2024, मंगलवार : थाना क्षेत्र के बंझुलिया गांव निवासी रामानंद पासवान के पुत्र दीपू पासवान के शव को गिद्धौर पुलिस ने रविवार को त्रिपुर सुंदरी तालाब से बरामद किया है।

मृतक के पिता ने गिद्धौर थाना में दिए गए अपने आवेदन में बताया है —
बीते दिनों आठ नवंबर को मृतक युवक दीपक उर्फ दीपू पासवान गांधी आश्रम के नावघरिया टोला से छठ पूजा का मूर्ति विसर्जन करने के लिए नवघरिया टोला के ग्रामीणों के साथ मूर्ति विसर्जन करने गया था।

वहीं मूर्ति विसर्जन करने गए सभी लोग मूर्ति विसर्जन कर घर लौट गए। लेकिन मेरा पुत्र दीपक पासवान घर वापस लौटकर नही आया। काफी खोजबीन करने एवं सगे संबंधियों में पता करने के बाद जब कुछ भी पता नही चला तो इसकी सूचना गिद्धौर पुलिस को दी गई।
मामले को लेकर गिद्धौर पुलिस द्वारा नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी एनडीएमए टीम के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बंझुलिया गांव के ग्रामीणों के निशानदेही पर उक्त युवक के शव की तालाब में खोजबीन की जाने लगी। जहां से गिद्धौर पुलिस द्वारा रविवार की दोपहर मृतक दीपू के शव को बरामद कर लिया गया। गिद्धौर पुलिस द्वारा उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया। मामले में गिद्धौर पुलिस एवं जिला फोरेंसिक टीम के सदस्यों द्वारा घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन अभी जारी है।
इधर मृतक के शव के बरामदगी को लेकर आपदा टीम के आपदा मित्र मुकेश यादव, आदित्य कुमार, पंकज कुमार, साजन कुमार, अजय पासवान, रूपेश कुमार यादव, अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार, चंदन कुमार, ग्रामीण अकरम खान, दिलीप खान, सुधांशु कुमार सहित कई ग्रामीणों द्वारा शव ढूंढने में काफी मशक्कत के बाद तालाब से निकाला जा सका। घटना के बाद परिजन गमगीन हैं एवं बंझुलिया गांव में मातमी सन्नाटा है।

Post Top Ad -