गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 नवंबर 2024, गुरुवार : जन आस्था के महापर्व छठ पर गुरुवार को गिद्धौर के दुर्गा मंदिर छठ घाट, रानी बगीचा छठ घाट, महावीर मंदिर छठ घाट सहित विभिन्न छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया गया। इस दौरान स्वच्छता और सात्विकता का विशेष ध्यान रखा गया।
व्रतियों ने सूप, दउरा, थाल आदि में फल, फूल, ठेकुआ, पान आदि सजाए। जिन्हें उनके परिजन सर पर लेकर छठ घाटों तक पहुंचे। घाट और घाटों की ओर जाने वाले रास्तों को शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों, ग्रामीणों के श्रमदान एवं प्रशासनिक सहयोग से साफ किया गया। घाटों पर विभिन्न माध्यमों से लाइट, कपड़े बदलने के लिए टेंट आदि की व्यवस्था की गई।