गिद्धौर : नाबालिग टोटो चालकों के हाथों में यात्रियों के जीवन का स्टीयरिंग बना खतरा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024

गिद्धौर : नाबालिग टोटो चालकों के हाथों में यात्रियों के जीवन का स्टीयरिंग बना खतरा

  • गिद्धौर थाना के समाने से लहरिया कट में चलते हैं टोटो
  • नाबालिग चालकों को सड़क परिवहन के नियमों की भी नहीं है जानकारी
  • गिद्धौर से आसपास के गांवों में जाने के लिए सुलभ माध्यम बना है टोटो
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार : गिद्धौर में इन दिनों कई नाबालिग ई-रिक्शा टोटो चालक बेखौफ होकर सड़कों पर वाहन चला रहे हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इन नाबालिग चालकों की लापरवाही के कारण सड़कों पर कई हादसे हो सकते हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।

रेलवे स्टेशन, गिद्धौर बाजार, दादपुर, दाबिल सहित अन्य गांवों और कई प्रमुख मार्गों पर दर्जनों ई-रिक्शा टोटो फर्राटा भरते हुए देखे जा रहे हैं। ये ई-रिक्शा कम दूरी के यात्रियों के लिए एक सस्ते और सुविधाजनक विकल्प के रूप में उभरे हैं। हालांकि, इनमें से अधिकांश ई-रिक्शा नाबालिग लड़कों द्वारा चलाए जा रहे हैं, जिनके पास अनुभव और जानकारी की कमी है। यह स्थिति यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर रूप से खतरे में डाल रही है।
हालांकि, इन ई-रिक्शा टोटो चालकों की लापरवाही और अनियमितताओं की कई घटनाओं की जानकारी पुलिस के पास भी है, इसके बावजूद नाबालिग चालकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। गिद्धौर के मुख्य मार्गों और बाजार में पुलिसकर्मी अक्सर मौजूद रहते हैं, फिर भी नाबालिग ई-रिक्शा टोटो चालकों पर कार्रवाई की कमी साफ देखी जा रही है।

एनएच हो या रेलवे स्टेशन रोड, ये सभी गिद्धौर थाना के समाने से ही गुजरते हैं, बावजूद इसके प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। ये चालक लहरिया कट में दूसरी गाड़ियों को ओवर टेक करते हैं। ऐसे चालकों के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस है और ना ही सड़क परिवहन के नियमों की भी जानकारी। दाएं–बाएं इंडिकेटर की भी समझ नहीं है। कई टोटो वाले तो तेज आवाज में अश्लील और द्विअर्थी गाने भी बजाते नजर आते हैं। नाबालिग नौसिखिया टोटो चालकों के हाथों में यात्रियों के जीवन की स्टीयरिंग बड़ा खतरा है।

Post Top Ad -