गिद्धौर के दुकानदारों की डीएम से मांग! दिन के समय बाजार में बड़े वाहनों की हो "नो एंट्री" - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024

गिद्धौर के दुकानदारों की डीएम से मांग! दिन के समय बाजार में बड़े वाहनों की हो "नो एंट्री"

  • गिद्धौर बाजार के संकरे रास्तों पर फर्राटा भरते हैं मालवाहक ट्रक 
  • हर वक्त सड़क दुर्घटना का बना रहता है खतरा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 अक्टूबर 2024, गुरुवार : गिद्धौर बाजार के दुकानदारों ने दिन में बाजार की तंग सड़कों से बालू लाद कर निकल रहे ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग डीएम अभिलाषा शर्मा से की है। बता दें कि गिद्धौर बाजार होकर कोल्हुआ, दाबिल, गरसंडा होकर जमुई को जोड़ने वाली बायपास सड़क है। महीनों पूर्व से इस बायपास सड़क पर गिद्धौर बाजार होकर बानपुर, दाबिल, चांगोडीह व कोल्हुआ गांव में बने बालू डंप यार्ड पर सैंकड़ो की संख्या में बालू लादने मालवाहक ट्रक पहुंचते हैं।
दिन में हो रहे मालवाहक ट्रकों के परिचालन से गिद्धौर बाजार में पूरे दिन अफरातफरी का माहौल बना रहता है। हर समय बाजार से बालू लाद कर आ-जा रहे सैंकड़ो ट्रकों से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जिसे लेकर अब गिद्धौर बाजार के दुकानदारों ने जमुई डीएम से सुबह नौ बजे से रात के दस बजे तक मालवाहक ट्रकों के परिचालन पर नो एंट्री लगाने की मांग की है।
गिद्धौर के दुकानदारों में किशन वर्णवाल, राजीव वर्णवाल, प्रकाश मोदी, सुरेश मोदी, पंकज कुमार, गोपाल कुमार, सुखदेव वर्णवाल, सुबोध वर्णवाल, पप्पू कुमार, आरटीआई कार्यकर्ता विमल कुमार मिश्रा सहित अन्य ने कहा कि पिछले दो महीने से जिला प्रशासन से दिन में हो रहे बालू लदे ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने की गुहार हम दुकानदारों द्वारा लगाई जा रही है। लेकिन जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
रोजाना कोल्हुआ बायपास सड़क से बालू लाद कर दिन में हो रहे ट्रकों के परिचालन से गिद्धौर बाजार सहित लॉर्ड मिंटो टावर चौक के समीप जाम की समस्या बनी रहती है। गिद्धौर के दुकानदारों ने जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा (Jamui DM Abhilasha Sharma) से दिन के समय बालू लदे ट्रकों के दिन के समय हो रहे परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है।

Post Top Ad -