ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

रतनपुर पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में जन समस्याओं के त्वरित निष्पादन का दिया भरोसा

रतनपुर /गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur), 26 अक्टूबर 2024, शनिवार : प्रखंड के रतनपुर पंचायत के बाबा गरभु स्थान परिसर में जिला प्रशासन द्वारा आमजनों की समस्याओं के निदान एवं सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र वासियों को लाभान्वित कराने के उद्देश्य से "जिला प्रशासन आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रतनपुर पंचायत के मुखिया भोला यादव के देखरेख में उक्त कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला कोषांग पदाधिकारी काजल मोदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, अंचलाधिकारी आरती भूषण, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अपराजिता सुमन, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शिवपूजन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

उक्त कार्यक्रम में विद्युत विभाग, आरटीपीएस, समाजिक सुरक्षा, सांख्यिकी, खाद्य आपूर्ति, आपदा प्रबंधन, राजस्व एवं भूमि सुधार, आईसीडीएस, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, पीएचईडी, आवास सहित कई विभागों के काउंटर लगाए गए एवं जन समस्याओं से जुड़ा आवेदन लिया गया और उनके त्वरित निष्पादन का उन्हें भरोसा दिया गया।
इस अवसर पर जिला कोषांग पदाधिकारी काजल मोदी ने कहा -
सरकार पंचायत स्तर पर ग्रामीण इलाकों में जनहित से जुड़ी योजनाओं से आम जनों को लाभान्वित कराने का हर संभव प्रयास कर रही है, इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर हर मुमकिन कवायद जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। आप सभी सरकार के जन उपयोगी योजनाओं से जुड़कर इसका लाभ लें।

कार्यक्रम को बीडीओ सुनील कुमार, सीओ आरती भूषण, बीपीआरओ अपराजिता सुमन, सीडीपीओ कुमारी बिंदु, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शिवपूजन कुमार ने भी संबोधित किया व मौके पर कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के हर मानक से पंचायत वासियों को जोड़कर उन्हें सबल एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। आप अपनी समस्याओं को हमारे समक्ष रखें, ताकि आपसे प्राप्त आवेदन के आधार पर सरकार के योजनाओं से आपको लाभांवित किया जा सके। साथ ही लोक शिकायतों का निदान निकालकर आपको उनका अक्षरशः लाभ दिलाया जा सके।
कार्यक्रम में संबंधित विभाग से जुड़े विभिन्न योजनाओं की विभागीय कर्मियों द्वारा जानकारी आमजनों को दी गई एवं योजनाओं से लाभान्वित होने की प्रक्रिया से उन्हें अवगत कराया गया। इस दौरान संबंधित विभागों से जुड़े कार्यक्रम में आए फरियादियों द्वारा प्राप्त आवेदन एवं जन समस्याओं से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेकर जनहित में इसके निदान का आश्वासन शिविर में मौजूद पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। इस मौके पर कई विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यक्रम में मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ