गिद्धौर : लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट के स्थापना दिवस पर पूजन कार्यक्रम आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 19 अक्टूबर 2024

गिद्धौर : लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट के स्थापना दिवस पर पूजन कार्यक्रम आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 19 अक्टूबर 2024, शनिवार : गिद्धौर में स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट के स्थापना दिवस पर बुधवार की देर रात पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बारे में एमडी एस एस सुंदरम ने बताया कि लगभग चार दशक पहले शरद पूर्णिमा के दिन ही गिद्धौर राज रियासत के तत्कालीन युवराज कुंवर राजराजेश्वर प्रसाद सिंह चंदेल द्वारा लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट का उद्घाटन किया गया था।

इसकी स्थापना डॉ. पी. के. सिन्हा द्वारा की गई थी। तब से अब तक अनवरत स्वास्थ्य सेवाओं में यह संस्थान अग्रणी रूप से कार्यरत है। वहीं स्थापना दिवस के अवसर पर पंडित वेदानंद पांडेय द्वारा पूजन कार्य निष्पादित करवाया गया। जिसके बाद मौजूद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट के एडवाइजर शिव प्रसाद रावत, फ्रंट डेस्क मैनेजर विकास कुमार पासवान, पब्लिक रिलेशन मैनेजर सोनू कुमार, अकाउंट्स मैनेजर अजय कुमार पासवान, हेल्थकेयर एडवाइजर मोनालिसा सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Post Top Ad -