गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 19 अक्टूबर 2024, शनिवार : गिद्धौर में स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट के स्थापना दिवस पर बुधवार की देर रात पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बारे में एमडी एस एस सुंदरम ने बताया कि लगभग चार दशक पहले शरद पूर्णिमा के दिन ही गिद्धौर राज रियासत के तत्कालीन युवराज कुंवर राजराजेश्वर प्रसाद सिंह चंदेल द्वारा लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट का उद्घाटन किया गया था।
इसकी स्थापना डॉ. पी. के. सिन्हा द्वारा की गई थी। तब से अब तक अनवरत स्वास्थ्य सेवाओं में यह संस्थान अग्रणी रूप से कार्यरत है। वहीं स्थापना दिवस के अवसर पर पंडित वेदानंद पांडेय द्वारा पूजन कार्य निष्पादित करवाया गया। जिसके बाद मौजूद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ