गिद्धौर : पतसंडा पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा आयोजित, पंचायत को किया गया ओडीएफ घोषित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024

गिद्धौर : पतसंडा पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा आयोजित, पंचायत को किया गया ओडीएफ घोषित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार : प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज पतसंडा के पंचायत भवन में बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने की।
सभा में ग्राम पंचायत राज पतसंडा के पंचायत सचिव दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत राज पतसंडा के तीन गांव की आबादी 12,365 है। जिनमें गिद्धौर की आबादी 10,540, बंझुलिया की 900 एवं छतरपुर गांव में आबादी 925 है। कुल घरों की संख्या 2473, कुल विद्यालयों की संख्या 10, कुल आंगनबाड़ी की संख्या 13 एवं पंचायत कार्यालय की संख्या 1 है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु पंचायत में घर–घर कचड़ा उठाव एवं कचड़े की छंटाई का कार्य जारी है।
इस कार्य हेतु कुल 30 स्वच्छता कर्मियों एवं एक स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा योगदान दिया जा रहा है। उक्त विशेष ग्राम सभा में मुखिया ललिता देवी ने पतसंडा पंचायत को खुले में शौच मुक्त यानी ओडीएफ प्लस गांव घोषित किया। इस अवसर पर सबीजान मियां, दीपक चौधरी, अंजनी देवी, अरविंद कुमार सहित अन्य वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि, पंचायत कर्मी, स्वच्छता कर्मी एवं ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

Post Top Ad -