ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

7-8 अक्टूबर को होगा गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव, गायिका अदिति और निज़ामी बंधु की होगी प्रस्तुति

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 6 अक्टूबर 2024, रविवार : गिद्धौर की सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने के लिए आयोजित होने वाले गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त कलाकारों की प्रस्तुति लोगों का मन मोह लेती है। गिद्धौर की सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन, जमुई के सौजन्य से इस वर्ष भी दो दिवसीय गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव में नामचीन सितारे अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिद्धौर के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम (Kumar Surendra Singh Stadium) में कार्यक्रम का उद्घाटन गणमान्य जनों की उपस्थिति में सोमवार, 7 अक्टूबर को होगा। पहले दिन के कार्यक्रम में बॉलीवुड गायिका अदिति पॉल अपने मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। वहीं महोत्सव के दूसरे दिन यानि समापन के अवसर पर मंगलवार, 8 अक्टूबर को निजामी बन्धु की रंगारंग प्रस्तुति देखने को मिलेगी।
ज्ञातव्य हो कि भारतीय सांस्कृतिक संबंद्ध परिषद के सहयोग से वर्ष 2003 में गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने की थी। जिसमें अंतरराष्ट्रीय फलक के गायक, गायिकाओं, कव्वालों, नर्तकों ने प्रस्तुति देकर इतिहास बना दिया। वहीं दिग्विजय सिंह के देहावसान के बाद गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव जैसे भव्य आयोजन पर विराम लग गया था।

फिर बदलते राजनीतिक परिदृश्य में वर्तमान झाझा विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत (MLA Damodar Rawat) के अथक प्रयत्न से 3 जून 2018 को कला, संस्कृति एवं युवा मंत्रालय बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन को राजकीय आयोजन की स्वीकृति मिली। जिसके बाद लगातार तृप्ति शाक्या, अल्ताफ राजा, आलोक चौबे, अल्ताफ राजा, लक बेदर्दी, भवानी पाण्डेय, कुमार सत्यम, लोकचर्चित गायिका मैथिली ठाकुर, अनन्या मिश्र, मोनिका रॉय एन्ड ग्रुप जैसे गायकों की गायकी से गिद्धौर महोत्सव का मंच सुशोभित हुआ।
पूर्व में जब दिग्विजय सिंह के सौजन्य से यह आयोजन होता था तब मन्ना डे, छन्नूलाल मिश्रा, पीनाज मसानी, शारदा सिन्हा, पंकज उधास, आदित्य पंचोली, हेमा मालिनी, अनूप जलोटा, साबरी ब्रदर्स जैसे दिग्गज कलाकारों व हस्तियों ने भी गिद्धौर की धरती को अभिभूत करते हुए गिद्धौर संस्कृतिक महोत्सव के मंच पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ