बरहट : मलयपुर ग्रिड परिसर में साईकिल यात्रियों के सहयोग से किया गया पौधरोपण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 6 अक्टूबर 2024

बरहट : मलयपुर ग्रिड परिसर में साईकिल यात्रियों के सहयोग से किया गया पौधरोपण

बरहट/जमुई (Barahat/Jamui), 6 अक्टूबर 2024, रविवार : हमारी हरी-भरी धरती, हमारी ही लापरवाही की वजह से बंजर होती जा रही है। बेतहासा चाहत और लालसा ने हरे भरे जंगल खत्म कर दिए हैं। आज चारों तरफ मकान ही मकान देखे जा रहे हैं। हर तरफ प्रदूषण है। सांस लेना भी मुश्किल है। ऐसे में जरूरी है कि हम न केवल पौधरोपण करें बल्कि इसका संरक्षण भी करें। उक्त बातें विद्युत विभाग के कनीय अभियंता, नीरज कुमार ने जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत मलयपुर ग्रिड परिसर में साईकिल यात्रियों के सहयोग से तीन दर्जन पौधारोपण कर परिसर को हर परिसर हो हरा भरा अभियान को सार्थक बनाने  का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में विवेक कुमार ने बताया कि मंच के सदस्यो द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए हर परिसर हो हरा भरा अभियान के तहत कई सरकारी संस्थानों एव विद्यालयों के परिसर को  हरा भरा करने का प्रयास किया जाता है इसी क्रम में विद्युत विभाग के ग्रिड परिसर को हरा भरा करने का प्रयास किया जा रहा है । इससे ना केवल प्रकृति का संरक्षित रहने का प्रयास हो रहा है बल्कि हरे भरे परिसर में कार्य करने से कर्मियों और पदाधिकारी को अनावश्यक तनाव से मुक्ति भी रहती है। 

इसके पूर्व साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के एक दर्जन सदस्यो का जत्था अपने रविवारीय यात्रा के 457वें रविवार को श्री कृष्णा सिंह स्टेडियम से निकलकर प्रखंड कार्यालय, सतगामा, खैरमा होते हुए मलयपुर पहुंच कर लोगो को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मंच के सदस्य रतन कुमार ने  प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए हर इंसान को हर साल एक पौधा लगाने की अपील की गई वही सदस्य लड्डू मिश्रा ने कहा कि आज पौधारोपण बहुत जरूरी हो गया है। तमाम तरह की बीमारियां हो रही हैं, उसमें कहीं न कहीं पर्यावरण का कुप्रभाव भी है। इसे बचने के लिए पौधारोपण करना आवश्यक है। 
इस अवसर पर मंच के सदस्य कुंदन सिन्हा, राहुल राठौर, बमबम कुमार, ठाकुर डुगडुग सिंह, लड्डू मिश्रा, राकेश कुमार, विवेक कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा, रतन कुमार, सचिराज पद्माकर, सहित कनीय अभियंता नीरज कुमार,  संजय मिश्रा, सूरज रावत, रामायण रावत, संतोष कुमार, श्री राम राव, चंदन मिश्रा, राकेश रौशन मिश्रा, पंचू यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Post Top Ad -