गिद्धौर में जीविका के रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 618 युवाओं ने कराया निबंधन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 5 अक्टूबर 2024

गिद्धौर में जीविका के रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 618 युवाओं ने कराया निबंधन

– 378 युवाओं को सीधी भर्ती के तहत मिला जॉब का ऑफर लेटर
– 73 अभ्यर्थी आरसेटी जमुई द्वारा प्रशिक्षण हेतु चयनित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 5 अक्टूबर 2024, शनिवार : गिद्धौर स्थित रावणेश्वर संस्कृत महाविद्यालय परिसर में जीविका जमुई द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। मेला का उद्घाटन एसडीएम अभय कुमार तिवारी एवं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस रोजगार मेला में युवाओं के लिए रोजगार सृजन हेतु एसआईएस सिक्यूरिटी लिमिटेड, होप केयर इंडिया लिमिटेड, नव भारत फर्टीलाईजर, एलआईसी, एलएंडटी, फ्लिपकार्ट, वेल्सपन इंडिया, एनआईटीटी फाउंडेशन, ई. कॉम एक्सप्रेस, शिवशक्ति बायोटेक, इन्फोवेल्ली में रोजगार हेतु नियोजन मेला में सोलह कंपनिया शामिल हुई।
रोजगार मेला में 618 युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया। वहीं 378 युवाओं को सीधी भर्ती के तहत जॉब का ऑफर लेटर दिया गया। वहीं 167 अभ्यर्थियों को डीडीयूजीकेवाई एवं 73 अभ्यर्थियों को आरसेटी जमुई के द्वारा प्रशिक्षण हेतु उनका चयन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जीविका डीपीएम संजय कुमार द्वारा एसडीएम अभय कुमार तिवारी को मधुबनी पेंटिंग भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर जीविका समूह की दीदी सीमा कुमारी, रीना कुमारी, रूपम कुमारी, संजू कुमारी, आशा कुमारी, रिंकी कुमारी के द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत गान गाकर एवं फलदार एवं छायादार पौधा देकर स्वागत किया गया।
अपने संबोधन में एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने कहा कि जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं आज इस परियोजना से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एक शिक्षित एवं सबल महिला से परिवार शिक्षित व आत्मनिर्भर बनता है।
कार्यक्रम में भाग ले रहे अतिथियों द्वारा रोजगार शिविर का अवलोकन भी किया गया। इस मौके पर जीविका कार्यालय जमुई से प्रबंधक शेषनाथ रॉय, हरिकांत कुमार, गैर संचारी पदाधिकारी सुनीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में युवा एवं समूह की जीविका दीदी मौजूद रहे।

Post Top Ad -