गिद्धौर ITI में सेंटर फॉर एक्सीलेंस निर्माण कार्य का MLA दामोदर रावत ने किया शिलान्यास - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 5 अक्टूबर 2024

गिद्धौर ITI में सेंटर फॉर एक्सीलेंस निर्माण कार्य का MLA दामोदर रावत ने किया शिलान्यास

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 5अक्टूबर 2024, शनिवार : नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, आवास, तकनीकी शिक्षा सहित राज्य के सर्वांगीण विकास से जुड़े जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर विकास की एक नई कहानी लिख रही है। उक्त बातें झाझा विधायक व पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के महुलीगढ़ गांव स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बनने वाले सेंटर फॉर एक्सीलेंस के दोमंजिला प्रशिक्षण केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में कही। 

विधायक श्री रावत ने कहा –
यह सब सरकार के प्रति आपके अटूट विश्वास से ही संभव हो पाया है। मुझे उम्मीद है कि आगे भी आपका साथ यू ही बना रहा तो देश में निचले स्तर पर जन-जन तक विकास की लकीर खींचने के मायने में बिहार प्रदेश अव्वल दर्जे पर खड़ा होगा।
बता दें कि राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग एवं राज्य भवन निर्माण निगम के संयुक्त तत्वावधान में सात निश्चय पार्ट टू योजना के तहत सेंटर फॉर एक्सिलेंस अंतर्गत मॉडल डबल स्टोरी प्रीफेब स्ट्रक्चर भवन का निर्माण किया जायेगा। इसके निर्माण में कुल 4.13 करोड़ रुपये की धनराशि का खर्च होगा। यह निर्माण बिहार सरकार एवं टाटा टेक्नोलॉजी के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है।
आईटीआई, गिद्धौर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अंतर्गत दोमंजिला प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से किया एवं झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दामोदर रावत ने फीता काटकर कार्यारंभ का शिलान्यास किया। प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना से विद्यार्थियों का हाई लेवल स्किल डेवलपमेंट हो पाएगा एवं नौकरी पाने में मददगार साबित होगा। 
कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्याम नंदन देव, सीआई जावेद खान, जदयू नेता शैलेंद्र कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, झाझा प्रखंड अध्यक्ष राकेश दास, जिला महासचिव जयनंदन सिंह, जदयू के पतसंडा पंचायत अध्यक्ष अशोक केशरी, जिला जदयू नेता टुनटून रावत, युवा नेता शिवेंदु कुमार, शत्रुघ्न कुमार, सूरज कुमार, सोनू कुमार, राजेंद्र मंडल, भरत भूषण ठाकुर, नीतीश कुमार, सुजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post Top Ad -