गिद्धौर : सेवा में पुलिस ने की छापेमारी, 180 किलो जावा महुआ और 26 लीटर शराब बरामद - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024

गिद्धौर : सेवा में पुलिस ने की छापेमारी, 180 किलो जावा महुआ और 26 लीटर शराब बरामद

सेवा/गिद्धौर/जमुई (Sewa/Gidhaur/Jamui), 8 अक्टूबर 2024, मंगलवार : गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवा पंचायत के मुसहरी टोला में गिद्धौर थाना की पुलिस ने 26 लीटर देसी शराब एवं बड़े मात्रा में फुलाया हुआ जावा महुआ बरामद किया। पुलिस को गुप्त रूप से देशी शराब के संचालन व बिक्री की सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिद्धौर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सेवा मुसहरी पहुंचकर चिन्हित स्थलों पर छापेमारी कर 180 किलो फुलाया हुआ जावा महुआ सहित देशी शराब की भट्टी निर्माण में प्रयोग किये जानेवाले दर्जनों प्लास्टिक के जार सहित अर्धनिर्मित सामग्री को बरामद किया गया। हालांकि छापेमारी के दौरान देसी शराब के कारोबारी भागने में सफल हुए।
उक्त इलाके में गिद्धौर थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं अवर निरीक्षक अनुज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में इलाके में शराब बंदी को सफल बनाने के लिये छापेमारी अभियान चलाया गया था। जिसके तहत ये कारवाई की गई। फिलहाल गिद्धौर थाना पुलिस द्वारा शराबबंदी के इस मामले को लेकर एक पुरूष व एक महिला पर मामला दर्ज कर गहन छानबीन जारी है।

Post Top Ad -