गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 12 सितंबर 2024, गुरुवार : विद्यार्थियों के गृहकार्य यानी होमवर्क की जांच के लिए अब शिक्षक-शिक्षिकाएं लाल कलम का इस्तेमाल करेंगे। इस बारे में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को निर्देशित किया है। बता दें कि इस बारे में निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि प्रारंभिक विद्यालयों के वर्ग एक से आठ के छात्रों के गृह कार्य के मूल्यांकन के लिए लाल कलम का उपयोग किया जाएगा।

सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं छात्रों के सीखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए विभाग द्वारा शिक्षक मार्गदर्शिका बनाई गई है। इसी क्रम में गृह कार्य मूल्यांकन में एक दृष्टिकोण लागू करने हेतु सभी वर्ग शिक्षक द्वारा गृह कार्य मूल्यांकन में लाल कलम के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए क्रियान्वित किया जाना है। बता दें कि लाल कलम से गृह कार्य एवं कक्षा कार्य की जांच मूल्यांकन करने से छात्रों के लिए शिक्षकों द्वारा किए गए सुधार टिप्पणियों और सुझावों की पहचान करना आसान हो जाता है।