गिद्धौर/बरहट/जमुई (Gidhaur/Barahat/Jamui), 12 सितंबर 2024, गुरुवार : बालू तस्करी की सूचना पर बरहट एवं गिद्धौर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर गुगुलडीह गांव से सटे मुस्लिम टोला के समीप ट्रैक्टर का पीछा करते हुए पहुंचे गिद्धौर थाना की पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया, जिसमें गिद्धौर थानाध्यक्ष पंकज कुमार घायल हो गए। वहीं अन्य दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं।

घटनास्थल से दो महिला सहित तीन गिरफ्तार
घटना की जानकारी के मिलने के बाद सदर एसडीपीओ सतीश सुमन और एसडीओ अभय तिवारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे इलाके का मुआयना करते हुए मामले की तहकीकात में जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक डॉक्टर, दो महिला सहित तीन लोग को गिरफ्तार किया है। उक्त लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां पूछताछ की जा रही है।

बालू तस्करी की सूचना पर सिविल ड्रेस में पीछा कर रहे थे थानाध्यक्ष
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह गिद्धौर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ बालू माफियाओं द्वारा गिद्धौर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से बालू की तस्करी कर उसे गुगुलडीह की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद पंकज कुमार सिविल ड्रेस में ही अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ बालू तस्कर का पीछा करने लगे।