बालू तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने गई गिद्धौर पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष हुए घायल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 12 सितंबर 2024

बालू तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने गई गिद्धौर पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष हुए घायल

गिद्धौर/बरहट/जमुई (Gidhaur/Barahat/Jamui), 12 सितंबर 2024, गुरुवार : बालू तस्करी की सूचना पर बरहट एवं गिद्धौर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर गुगुलडीह गांव से सटे मुस्लिम टोला के समीप ट्रैक्टर का पीछा करते हुए पहुंचे गिद्धौर थाना की पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया, जिसमें गिद्धौर थानाध्यक्ष पंकज कुमार घायल हो गए। वहीं अन्य दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं।

घटनास्थल से दो महिला सहित तीन गिरफ्तार
घटना की जानकारी के मिलने के बाद सदर एसडीपीओ सतीश सुमन और एसडीओ अभय तिवारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे इलाके का मुआयना करते हुए मामले की तहकीकात में जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक डॉक्टर, दो महिला सहित तीन लोग को गिरफ्तार किया है। उक्त लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां पूछताछ की जा रही है।

बालू तस्करी की सूचना पर सिविल ड्रेस में पीछा कर रहे थे थानाध्यक्ष
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह गिद्धौर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ बालू माफियाओं द्वारा गिद्धौर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से बालू की तस्करी कर उसे गुगुलडीह की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद पंकज कुमार सिविल ड्रेस में ही अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ बालू तस्कर का पीछा करने लगे।
घात लगाए बालू माफियाओं ने की पत्थरबाजी
थानाध्यक्ष पीछा करते हुए बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह स्थित मुस्लिम टोला इलाके में पहुंच गए और बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश की। जिसके बाद पहले से घात लगाए बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसमें गिद्धौर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नाक व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई है। साथ ही अन्य दो सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोट आई है।
घायल थानाध्यक्ष पंकज कुमार को सुरक्षाकर्मियों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. देवेंद्र कुमार द्वारा इलाज किया गया। मामले के संदर्भ में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Post Top Ad -