ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : प्लस टू उच्च विद्यालय धोबघट का झाझा विधायक दामोदर रावत ने किया निरीक्षण

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 12 सितंबर 2024, गुरुवार : गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के धोबघट गांव स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण झाझा विधायक दामोदर रावत द्वारा किया गया। मौके पर विधायक ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार किसलय से स्कूल की विधि व्यवस्था से संबंधित स्थिति की जानकारी ली व विद्यालय के विधिवत संचालन सहित स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था का मुआयना किया। उन्होंने प्रबंधन एवं विद्यालय की व्यवस्था पर संतोष जताया।
विधायक दामोदर रावत ने विद्यालय में बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार किसलय को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक दामोदर रावत ने विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को संस्कारित शिक्षा देने की बात शिक्षक-शिक्षिकाओं से कही। उन्होंने कहा कि सरकार का शिक्षा विभाग लाखों रुपए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर खर्च कर रही है।
आप अपनी भी समस्याओं को विभाग के समक्ष रखें ताकि उनका भी निराकरण किया जा सके। निरीक्षण के क्रम में छात्रों की उपस्थिति में बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों को जागरूक करने की बात विद्यालय प्रभारी से कही गई। मौके पर जदयू नेता दिनेश मंडल, कृष्णा रावत, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ