गिद्धौर : हिंदी दिवस पर जेएसएस कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 15 सितंबर 2024

गिद्धौर : हिंदी दिवस पर जेएसएस कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 15 सितंबर 2024, रविवार : भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान जमुई के तहत गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल में संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र पर सेन्टर के ट्रेनर अभिषेक कुमार झा की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस मनाया गया।
मौके पर मौजूद मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के संस्थापक-अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने प्रशिक्षुओं को राष्ट्रभाषा हिन्दी के उदय की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए इस मातृभाषा के महत्वता को रेखांकित किया। उन्होंने अपने संबोधन में हिन्दी-अंग्रेजी भाषा की समीक्षा करते हुए कहा कि हिन्दी केवल एक भाषा नहीं बल्कि देश की अखंडता का सूत्र है, जिसे मजबूत रखने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है। राष्ट्रभाषा और मातृभाषा के विकास बिना देश का विकास संभव नहीं।
इस दौरान प्रशिक्षुओं में हिन्दी के प्रति रुचि जगाने के लिए क्रियाकलाप भी कराया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में पारितोषिक देकर प्रशिक्षु स्नेहा कुमारी, निशा कुमारी, अंजनी कुमारी, ज्योति कुमारी, सीमा कुमारी, काजल कुमारी, अंशु नन्दन एवं अन्य प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन भी किया।
वहीं सेन्टर के आईटी ट्रेनर अभिषेक कुमार झा ने हिन्दी दिवस पर विशेष सत्र संचालन के लिए सुशांत साईं सुंदरम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मलयपुर स्थित जेएसएस कार्यालय से इस तरह के विशेष अवसर पर कौशल आधारित गतिविधि आयोजित किए जाने के निर्देश प्राप्त होते रहते हैं, जिससे प्रशिक्षुओं में रचनात्मक क्षमता का विकास होता रहे। वहीं इस आयोजन से प्रशिक्षुओं में नवीन सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

Post Top Ad -