जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों का रहा जलवा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 15 सितंबर 2024

जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों का रहा जलवा

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 15 सितंबर 2024, रविवार : बिहार खेल प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्त्वाधान में दिनांक 2 सितंबर से 7 सितंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई में आयोजित किया गया। इसमें जिले के सम्पूर्ण सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालय के अंडर 14 वर्ग से अंडर 19 वर्ग तक के छात्रों ने भाग ग्रहण किया।

जिसमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों का जलवा रहा। इनमें अभिषेक व श्रुति ने स्वर्ण पदक, अंशिका राज, रजत, सोनू, अनुप्रिया, निधि, गायत्री ने कांस्य पदक प्राप्त किये। उत्तम गुप्ता ने 2 पदक कांस्य और रजत, ऋषि पांडेय व उत्कर्ष ने कांस्य पदक जीता। ये सारे पदक खेल एथलेटिक्स द्वारा प्रदान किया गया।
इस संदर्भ में विद्यालय प्राचार्य ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि इसका विशेष श्रेय शारीरिक शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार, कुमारी पुष्पा व सभी बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को जाता है।

इस विशेष अवसर पर शिक्षक जयंत कुमार, विजय कुमार, आशीष पांडेय, राकेश पांडेय, चंदन ओझा, कुश कुमार, पंकज कुमार, अमर कुमार, विष्णु पांडेय, श्वेता शर्मा, अभिषेक, निरंजन गौतम, डॉ राहुल नयन, जावेद सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने प्रसन्नता जाहिर किया।

Post Top Ad -