गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 सितंबर 2024, शुक्रवार : हिंदी पखवारा के अवसर पर समग्र भारत न्यास एवं पगडंडी जमुई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गिद्धौर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन (Millennium Star Foundation) के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम को सामाजिक गतिविधियों एवं साहित्य सृजन में उत्कृष्ट योगदान के लिए जमुई के ख्यात उर्दू साहित्यकार डॉ. मासूम अहमद रज़ा, आसनसोल के उर्दू साहित्यकार शकील अहमद शकील, हरिसिंह महाविद्यालय हवेली खड़गपुर के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार सिंह एवं जमुई के जानेमाने शिक्षक चंदन मिश्र उर्फ लड्डू जी के हाथों "ग्लोबल नेचरशिप अवार्ड" से सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य है कि सुशांत साईं सुंदरम (Sushant Sai Sundaram) लंबे समय से स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय योगदान देते हुए सामाजिक उत्थान में जुटे हैं। साथ ही हिंदी साहित्य में कविता, आलेख, कथाओं के साथ विविध रचनाएं भी नियमित लिखते रहते हैं। जिसके लिए उन्हें समग्र भारत न्यास के साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रकल्प पगडंडी द्वारा चिन्हित करते हुए सम्मानित किया गया।
सुशांत को सम्मानित किए जाने पर झाझा विधायक दामोदर रावत, पतसंडा पंचायत की मुखिया ललिता देवी, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू, उप मुखिया रूबी कुमारी, शिक्षक संघ के नेता आनंद कौशल सिंह, पत्रकार आनंद कंचन सिंह, जितेंद्र कुमार पिंटू, कुमार सौरभ, सुमन सौरभ, अजीत कुमार यादव, सदानंद पंडित, पूर्व प्रमुख श्रवण यादव एवं शंभू केशरी, प्रमुख पंकज कुमार, मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार सहित अन्य ने बधाई दी।