गिद्धौर/जमुई। युवक क्लब गिद्धौर के सचिव सुजीत कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में बच्चों में फुटबॉल जर्सी का वितरण किया। इस अवसर पर क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे।
सुजीत कुमार सक्सेना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल जर्सी वितरण करना हमारे लिए गर्व की बात है। हमें उम्मीद है कि यह जर्सी बच्चों को अपने खेल कौशल में सुधार करने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी। इस जर्सी को पहनकर बच्चे एक टीम के खिलाड़ी नजर आयेंगे।