ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता के लिए गिद्धौर के विक्की हुए सम्मानित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 25 सितंबर 2024, बुधवार : हिंदी पखवारा के अवसर पर समग्र भारत न्यास एवं पगडंडी जमुई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गिद्धौर निवासी युवा रिपोर्टर विक्की कुमार को जल, जीवन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता हेतु उनके क्षेत्र में सकारात्मक योगदान के लिए महादेव सिमरिया निवासी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह एवं हरी सिंह महाविद्यालय हवेली खड़गपुर में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार सिंह के हाथों "ग्लोबल नेचरशिप अवार्ड" से जिलास्तर पर सम्मानित किया गया। 

विक्की लंबे समय से gidhaur.com के साथ जिला रिपोर्टर के तौर पर डिजिटल रिपोर्टिंग कर रहे हैं। साथ ही दैनिक अखबार मदरलैंड वॉइस के प्रखंड संवाददाता भी हैं। वे मुखरता से जन सरोकार और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मुद्दों को उठाते रहे हैं।
वहीं विक्की को "ग्लोबल नेचरशिप अवार्ड" से सम्मानित किए जाने पर gidhaur.com के चीफ़ एडिटर सुशांत साईं सुंदरम, ग्राम पंचायत राज पतसंडा की मुखिया ललिता देवी, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू, उप मुखिया रूबी कुमारी, शिक्षक संघ के नेता आनंद कौशल सिंह, पत्रकार आनंद कंचन सिंह, जितेंद्र कुमार पिंटू, कुमार सौरभ, सुमन सौरभ, अजीत कुमार यादव, सदानंद पंडित, पूर्व प्रमुख श्रवण यादव एवं शंभू केशरी, प्रमुख पंकज कुमार, ग्राम पंचायत राज सेवा के मुखिया रामाशीष साह उर्फ आशीष, समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ सहित अन्य ने बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ