गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 सितंबर 2024, शनिवार : गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुंधुर पंचायत के गेनाडीह गांव से गिद्धौर पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष पंकज कुमार को गेनाडीह गांव से दो लोगों के शराब के नशे में हंगामा करने की सूचना मिली। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दोनो शराबी व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जहां उनका चिकित्सकीय जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया -
सुरेश रावत के पुत्र संजय रावत व झाझा थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी गोपाल यादव के पुत्र रंजीत यादव को नशे में हंगामा करने की सूचना मिली। जिसे पकड़कर थाना लाया गया। जहां जांचोपरांत के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
0 टिप्पणियाँ