ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अजब गजब! जमुई में 2 लाख रुपये देकर बन गया IPS, पिस्टल लेकर निकला बाजार, हुआ गिरफ्तार

सिकंदरा/जमुई (Sikandara/Jamui), 21 सितंबर 2024, शनिवार : बिहार में इन दिनों अजीबोगरीब वाकया सामने आ रहा है। जहां एक तरफ आईपीएस अधिकारी अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं, वहीं जमुई जिला में सिकंदरा पुलिस ने एक युवक को नकली पिस्टल और पुलिस वर्दी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने युवक के पास से पल्सर बाइक भी बरामद की। पुलिस अब हर स्तर से युवक की जांच कर रही है। गिरफ्तार युवक की पहचान लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के गोबर्धन बिगहा गांव के मिथिलेश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने इसे सिकंदरा जमुई मुख्यमार्ग स्थित बंधन बैंक के समीप से गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में क्षद्म आईपीएस अधिकारी का रूप धारण किए युवक ने बताया कि खैरा के रहनेवाले किसी मनोज सिंह ने उसे पुलिस अधिकारी की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये पहले लिया, उसके बाद उसे पुलिस की वर्दी दी है। वहीं साथ में नकली पिस्टल भी भी दिया है। मामला सामने आने के बाद फिलहाल पुलिस तहकीकात में जुटी है। पुलिस को मनोज सिंह की तलाश है, जिसने युवक के साथ ठगी कर फर्जी आईपीएस बनाने में अपनी भूमिका निभाई है।
हालांकि, गिरफ्तार युवक के चेहरे और उसके हाव भाव से यह प्रतीत होता है कि पुलिस अधिकारी बनने का उसके अंदर शौक था या दिमागी असंतुलन के बीच उसके सिर पर नशा चढ़ा था, जिससे वह ठगी का शिकार हो गया। बहरहाल, पुलिस इसकी गहन अनुसंधान करे तो इस मामले का खुलासा हो सकता है। वहीं पुलिस की तत्परता से अन्य युवक को ठगी के शिकार होने से बचाया भी जा सकता है।
एक आईपीएस अधिकारी का क्षद्म रूप धारण करना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आती है।जिसका युवक ने घोर उल्लंघन किया है। जांच की जा रही है। फिलहाल फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर घूम रहे उस युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं ठगी कर फर्जी आईपीएस अधिकारी (Fake IPS Officer in Bihar) बनाने वाले मनोज सिंह की तलाश जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. इस लड़का का फेस और बॉडी लैंग्वेज से कहीं से भी असली ips ऑफिसर नहीं लगता है इस लड़का को कोई भी पकड़ सकता है इस का सपना आईपीएस अधिकारी बनने का कही से नजर नहीं आता है रील बनाने वाला फर्जी आईपीएस

    जवाब देंहटाएं