गिद्धौर में देर रात असामाजिक तत्वों ने होलसेल दुकान में लगाई आग, करीब 9.5 लाख रूपए का हुआ नुकसान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 21 सितंबर 2024

गिद्धौर में देर रात असामाजिक तत्वों ने होलसेल दुकान में लगाई आग, करीब 9.5 लाख रूपए का हुआ नुकसान

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 सितंबर 2024, शनिवार : गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत अंतर्गत गिद्धौर बाजार के मछली पट्टी मार्केट में देर रात चोरी करने की मंशा से गए असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान का शटर खोलने के असफल प्रयास के बाद दुकान में आग लगा दी। 
मिली जानकारी के मुताबिक गिद्धौर के पतसंडा गांव निवासी नंदकिशोर रावत के पुत्र रंजन कुमार मछली पट्टी मार्केट में जेनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह बीते शुक्रवार की रात 8:30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। अहले सुबह तकरीबन 4:30 बजे कुछ ग्रामीणों ने उसके घर जाकर दुकान में आग लगने की सूचना दी। दुकान मालिक रंजन ने जब दुकान जाकर देखा था तो दुकान का सारा सामान फर्नीचर सहित जलकर राख हो गया था।
इधर अपनी दुकान में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई अगलगी की घटना से पीड़ित रंजन कुमार ने बताया -
पहले असमाजिक तत्वों द्वारा दुकान में नीचे स्लैब को तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। जिसमें असफल होने पर दुकान में आग लगा दी। कई घरेलू सामग्री की दुकान में थोक एवं खुदरा बिक्री का कार्य करते हैं। इस अगलगी की घटना में मेरे दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
पीड़ित द्वारा घटना में अनुमानतः 9.5 लाख के नुकसान की बात बताई गई है। घटना को लेकर पीड़ित द्वारा गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन देकर असमाजिक तत्वों पर विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है।

Post Top Ad