ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

चौरा ब्लॉक हाल्ट पर ट्रेनों के पुनः ठहराव की मांग को लेकर सांसद के माध्यम से मंत्री को सौंपा ज्ञापन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 6 सितंबर 2024, शुक्रवार : दानापुर रेल मंडल अंतर्गत चौरा ब्लॉक हट पर हावड़ा मोकामा 13029 अप, 13030 डाउन और हटिया पटना पाटलिपुत्र 18622 अप, 18621 डाउन एक्सप्रेस को चौरा ब्लॉक हाल्ट पर पुनः ठहराव की मांग को लेकर भारत सरकार के केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान को जमुई सांसद अरुण भारती के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों ने युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह डीआरयूसीसी के सदस्य राष्ट्रदीप सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा है। जिसमें लिखा है कि अंग्रेजों के जमाने में जब से भारतीय रेल लाईन का विस्तार हुआ है तब से ही हावड़ा 

मोकामा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव चौरा ब्लॉक हाल्ट पर था। वहीं पुर्व रेल राज्य मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह के द्वारा हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव चौरा ब्लॉक हाल्ट पर करवाया गया था जो उनकी याद को हमेशा ताजा रखता है। उक्त दोनों ट्रेनों का चौरा ब्लॉक हाल्ट पर ठहराव था, लेकिन कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद से जब रेल परिचालन शुरु हुआ तब से उपरोक्त दोनों ट्रेनों का इस स्टेशन पर ठहराव बन्द है। ऐसे में रेल यात्रियों को जमुई अथवा गिद्धौर रेलवे स्टेशन आकर ट्रेन पकड़ना होता है, जिसमें काफी समय भी लगता है और शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से भी प्रभावित करता है।
युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह डीआरयूसीसी के सदस्य राष्ट्रदीप सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि इस हाल्ट का समपार फाटक गुमटी से चौरा हाल्ट तक पहुँच पथ भी 2018 में जमुई लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहते चिराग पासवान की ही पहल पर बनाया गया था। इस हाल्ट पर लगभग दर्जनों गांव के लोग रेलवे परिचालन का लाभ उठाते है। जिस कारण से उपरोक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव चौरा ब्लॉक हाल्ट पर अतिशीघ्र कराया जाना आवश्यक है। इस ज्ञापन पर 193 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ