गिद्धौर : सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट का विधायक दामोदर रावत ने किया उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

गिद्धौर : सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट का विधायक दामोदर रावत ने किया उद्घाटन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 6 सितंबर 2024, शुक्रवार : गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन झाझा विधायक दामोदर रावत द्वारा शुक्रवार को फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर विधायक दामोदर रावत ने कहा -
गिद्धौर एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को इमरजेंसी में अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। ऑक्सीजन की जरूरत के लिए बाहर से लाने की निर्भरता नहीं रहेगी। अब गिद्धौर में ही ऑक्सीजन तैयार हो जायेगा।
वहीं दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजिमा निशात ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन निर्माण होने से आकस्मिक स्थिति में मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। इससे मरीजों को बहुत फायदा होगा और चिकित्सकों को भी इलाज करने में सहूलियत होगी।
मौके पर गिद्धौर प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक निधि कुमार, वरीय यक्ष्मा प्रयावेक्षक मनोज कुमार ठाकुर, डाटा एंट्री, मूल्यांकन एवं सहायक अनुश्रवण मोहन कुमार दास व रंजीत कुमार सहित सभी जीएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Post Top Ad -