रतनपुर/गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur), 29 अगस्त 2024, गुरुवार : गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर पंचायत के बानाडीह स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कैलाशपति यादव ने बीईओ को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि मंगलवार, 27 अगस्त को हमारे विद्यालय की शिक्षिका डॉली रानी को दिन के लगभग 12:10 बजे सहायक शिक्षिका डॉली रानी विद्यालय से बिना सूचना दिए चली गई।
मध्यांतर के बाद जब वर्ग संचालन हेतु घंटी लगाया गया तो उस समय भी वो गायब थीं। विद्यालय सड़क किनारे अवस्थित होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से कक्षा एक से पांच तक के सभी बच्चों को एक ही वर्ग कक्ष में बैठाकर मेरे द्वारा बहुवर्गीय कक्ष का संचालन किया जा रहा था एवं बाकी वर्ग कक्ष एवं कार्यालय को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद कर दिया गया।
सहायक शिक्षिका डॉली रानी दोपहर के लगभग 1:45 बजे वर्ग कक्ष में आई। उनसे जब मेरे द्वारा पूछा गया कि आप बिना सूचना दिए विद्यालय छोड़कर क्यों चली गईं? तो इस बात से शिक्षिका डॉली रानी भड़क गई एवं बच्चों के सामने ही तुम शब्दों से संबोधित करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगी एवं देख लेने की धमकी देने लगी।
प्रभारी प्रधानाध्यापक कैलाशपति यादव ने बीईओ को दिए पत्र में आगे लिखा है कि उनका जब इच्छा होता है, बगैर सूचना दिए विद्यालय से निकल जाती है एवं बोलने पर धमकी देने लगती है। इस विषम परिस्थिति में मुझे विद्यालय संचालन करने में डर का सामना करना पड़ रहा है कि कहीं अकारण मुझे किसी तरह के मामले में फंसा न दे। जो अभद्र व्यवहार मेरे साथ किया गया, इस बारे में उपस्थित बच्चों से भी पूछा जा सकता है।
आवेदन में प्रभारी प्रधानाध्यापक कैलाशपति यादव ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समसुल हौदा से जांच कर उक्त शिक्षिका पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो और सही समय पर स्कूल संचालन किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ