ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : निचली सेवा स्थित शिव मंदिर में दान पेटी तोड़कर नगदी की हुई चोरी

सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 29 अगस्त 2024, गुरुवार : गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवा पंचायत के निचली सेवा गांव स्थित शिव मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना बुधवार देर रात की बताई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक निचली सेवा शिव मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देते हुए मंदिर की दान पेटी से हजारों रुपये नगद राशि की चोरी कर ली गई। स्थानीय निवासियों ने गुरुवार की सुबह जब मंदिर के दान पेटी को टूटे देखा तो घटना की जानकारी हुई।
इसे लेकर निवासी सदानंद पंडित, नवल किशोर साव, चंद्रशेखर साव एवं अन्य लोगों ने बताया कि उक्त मंदिर में इन दिनों असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिस वजह से मंदिर परिसर में पूजा करने आने वाले श्रद्धालु भी अब यहां आने से कतराने लगे हैं। चोरी की इस घटना को लेकर निचली सेवा गांव के निवासियों द्वारा गिद्धौर थाना में आवेदन देकर मामले में समुचित कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ