बरहट : बीएमपी कैंप मलयपुर में मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सुधा मिल्क पार्लर का किया उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

बरहट : बीएमपी कैंप मलयपुर में मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सुधा मिल्क पार्लर का किया उद्घाटन

बरहट/जमुई (Barahat/Jamui), 29 अगस्त 2024, गुरुवार : जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत मलयपुर पुलिस लाइन कैंप परिसर में बिहार सरकार के सात निश्चय पार्ट टू योजना के तहत निर्मित सुधा मिल्क पार्लर का बिहार सरकार के विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन किया।

मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में सुधा मिल्क पार्लर खुल जाने से आम जनता को भी लाभ होगा और शुद्ध दूध की उपलब्धता हमेशा बनी रहेगी।

वहीं संचालक नेहा कुमारी ने कहा -
लोगों को आम दिनों के साथ साथ व्रत त्योहार आदि में दूध के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था, जिसकी जरूरत अब यहां से पूरी हो जायेगी। इस अवसर पर पुजारी विनोद कुमार पांडेय ने पूजा कराया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विमूल भागलपुर के प्रबंध निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंह, विमूल भागलपुर के अध्यक्ष अशोक यादव, बीएनपी 11 डीएसपी अमरकांत चौबे, कृषि पदाधिकारी, संचालक नेहा कुमारी, सुरेंद्र सिंह, ब्रजेश कुमार, अभिषेक सिंह, सोनू सिंह, सूरज सिन्हा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Post Top Ad -