गिद्धौर के राजमणि महाविद्यालय परिसर से एक ही रात में काट लिए गए यूकेलिप्टस के 40 पेड़

– तस्करी को लेकर काटे गए यूकेलिप्टस के 40 पेड़
– गिद्धौर थाना से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर हुई पेड़ों की चोरी
– गिद्धौर पुलिस की सुरक्षा पर खड़े हो रहे सवाल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 30 अगस्त 2024, शुक्रवार : गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय एवं थाना क्षेत्र स्थित राजमणि महाविद्यालय परिसर से एक ही रात में बदमाशों ने यूकेलिप्टस के 40 पेड़ मशीन द्वारा काट लिए। घटना बीते गुरुवार देर रात की है। जिसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई। इसे लेकर विद्यालय के सचिव सह प्राचार्य रामकिशोर सिंह द्वारा गिद्धौर थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया गया है।

प्राचार्य ने कहा है कि उन्हें आशंका है कि स्थानीय बदमाशों द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया गया है। कटर मशीन से पेड़ों को काटा गया है। वहीं एक ही रात में 40 पेड़ काट लिए जाने के बाद गिद्धौर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। राजमणि महाविद्यालय की दूरी गिद्धौर थाना से महज 2 किलोमीटर की है। वहीं कटर मशीन के जरिए एक-एक कर 40 पेड़ों को काटकर संभवतः बड़े वाहनों द्वारा गुप्त ठिकाने तक पहुंचा दिया गया। यूकेलिप्टस के लकड़ी की तस्करी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।
गिद्धौर थाने से इतने निकट पुलिस की नाक के नीचे यह होता रहा लेकिन इसकी भनक स्थानीय पुलिस को नहीं लगी। वहीं गिद्धौर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Promo

Header Ads