गिद्धौर : सतत जीविकोपार्जन योजना की पांच लाभार्थी दीदियों में ई-रिक्शा वितरित

- डीपीएम जीविका संजय कुमार ने लाभार्थी दीदियों को सौंपी ई-रिक्शा की चाभी
- हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 31 अगस्त 2024, शनिवार : प्रखंड में सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत चयनित पांच लाभार्थी दीदियों के बीच बीपीएम रणधीर कुमार सिंह की देखरेख में ई-रिक्शा का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिले से आए जीविका परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने सभी दीदियों को ई-रिक्शा की चाभी सौंप कर और उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक रणधीर कुमार सिंह एवं जीविका प्रबंध संचार सुनीता कुमारी, सहित दर्जनों जीविका दीदी मौजूद थीं।

इस अवसर पर डीपीएम संजय कुमार ने कहा -
जीविका परियोजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के उत्थान का सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी उद्देश्य से इस योजना अंतर्गत क्षेत्र के पांच लाभार्थी दीदी को व्यवसाय विविधीकरण एवं पारिवारिक आमदनी वृद्धि हेतू ई-रिक्शा दिया गया है। ग्राम संगठन द्वारा जीविका दीदियों को सहयोग राशि ऋण स्वरूप दिया गया है, जिसको ये मासिक किस्त में ग्राम संगठन को वापस करेंगी।
उन्होंने जीविका दीदियों से कहा कि आप इस ई-रिक्शा के माध्यम से अपने परिवार के जीविकोपार्जन में सुधार कर अपने को गरीबी से बाहर निकालने का प्रयास कर सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत अपने जीवन स्तर को सुधार सकेंगे।

मौके पर प्रखंड में जीविका के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए एसजेवाईएमआरपी खुशबू कुमारी को जीविका पदाधिकारी डीपीएम संजय कुमार, बीपीएम रणधीर कुमार सिंह, प्रबंध संचार सुनीता कुमारी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर ग्राम संगठन की कई जीविका दीदी मौजूद थीं।

Promo

Header Ads