बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर न्यास समिति की पहली बैठक जमुई एसडीएम की अध्यक्षता में संपन्न - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 6 अगस्त 2024

बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर न्यास समिति की पहली बैठक जमुई एसडीएम की अध्यक्षता में संपन्न

– न्यास अध्यक्ष व जमुई अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न
– सावन पूर्णिमा पर होगा भव्य आरती पूजन का आयोजन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 6 अगस्त 2024, मंगलवार
✓ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम
बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद पटना से निबंधित बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर न्यास समिति की पहली बैठक न्यास अध्यक्ष व जमुई अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन हुई। मौके पर समिति सदस्यों द्वारा न्यास अध्यक्ष व जमुई अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी को बाबा कोकिलचंद की पिंड स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं शुभकामनाएं दी गई।

बता दें कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद पटना द्वारा गठित समिति का नाम बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर न्यास समिति में 11 सदस्य मनोनीत किये गये है। जिसके पदेन अध्यक्ष के रूप में जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी को मनोनीत किया गया है। उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, सचिव चुन चुन कुमार एवं कोषाध्यक्ष नीरज कुमार बनाए गए हैं। वहीं सदस्य के रूप में मनोरंजन कुमार, मृत्युंजय कुमार, निरंजन कुमार, सुबोध सिंह, उमाशंकर सिंह, विजय पाण्डेय एवं हरेराम रावत को शामिल किया गया है।

वहीं उक्त बैठक में शामिल पदाधिकारियों और सदस्यों ने न्यास अध्यक्ष व जमुई अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी को सावन पूर्णिमा और अंतिम सोमवारी पर मंदिर में होने वाले आरती में आमंत्रित किया। जिसपर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद के साथ सहयोग करने का भरोसा दिया।
वहीं सचिव चुन चुन कुमार ने कहा कि बाबा कोकिलचंद की परम्परागत पूजन अनुष्ठान विधि-विधान सहित पूर्व की भांति जारी रहेगा। जिसके चटिया भारो सिंह भगत, पुजारी जय नारायण पाण्डेय, सेवक टहलुआ हरे राम रावत ही रहेंगे। इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। बाबा कोकिलचंद की आरती पूजन, ग्राम सामूहिक दीपावली, बामर पूजन अनुष्ठान आदि को और भी प्रासंगिक बनाने के साथ-साथ निर्माणाधीन मंदिर को पूरा करने हेतू न्यास सहयोग करेगा। सावन की अंतिम सोमवारी एवं सावन पूर्णिमा के उपलक्ष्य में बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा में भव्य आरती पूजन का आयोजन किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि न्यास अध्यक्ष व जमुई अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी होंगे। बाबा का निर्माणाधीन मंदिर पुरा करने हेतू समय समय पर स्थानीय लोगों के साथ संपर्क अभियान चलाये जायेंगे।

इस बैठक में सुबोध सिंह, उमाशंकर सिंह, गोपाल सिंह, नेतुला मंदिर कुमार सिकंदरा जमुई के अध्यक्ष हरदेव सिंह, चुन चुन कुमार, नीरज कुमार बाबा कोकिलचंद विचार मंच सोनो संयोजक लभित कुमार, हरेराम रावत, नीलेश सिंह सम्मिलित हुए।

Post Top Ad -