गिद्धौर : केतरु नवादा में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, महिला के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 6 अगस्त 2024

गिद्धौर : केतरु नवादा में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, महिला के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप

– एक पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल रेफर 
– लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से घटना को दिया गया अंजाम
– पत्नी के साथ किया अभद्र व्यवहार, थाना में दिया आवेदन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 6 अगस्त 2024, मंगलवार : गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवा पंचायत के केतरु नवादा गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मिली जानकारी के अनुसार केतरु नवादा गांव निवासी प्रभु राम का गांव के ही पड़ोसी से किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया जो भयंकर मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना में केतरु नवादा गांव निवासी प्रभु राम एवं उनके पुत्र छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद परिजनों द्वारा ग्रामीणों की मदद से मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए प्रभु राम एवं उनके पुत्र छोटू कुमार को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजिमा निशात के दिशा-निर्देश पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।

घटना को लेकर पीड़ित प्रभु राम ने गांव के ही रॉकेट कुमार पिता राजू यादव, राजू यादव पिता ढोतल यादव, मुन्ना यादव, सचिन कुमार आदि लोगों पर घर में घुसकर लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार से बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाया है। वहीं घटना में पत्नी मंजू देवी के साथ भी अभद्र व्यवहार करने की भी बात परिजनों द्वारा बताई गई है। इधर घटना को लेकर पीड़ित द्वारा इसकी सूचना गिद्धौर पुलिस को देकर मामले में समुचित कार्रवाई हेतु लिखित आवेदन दिया गया है।

Post Top Ad