गिद्धौर भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न, स्वतंत्रता दिवस पर चलेगा सफाई अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 14 अगस्त 2024

गिद्धौर भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न, स्वतंत्रता दिवस पर चलेगा सफाई अभियान

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 14 अगस्त 2024, बुधवार : गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचमंदिर के निकट सामुदायिक भवन में बुधवार को गिद्धौर भाजपा कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान वंदे मातरम से हुई तत्पश्चात पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। 
बैठक को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि व गिद्धौर भाजपा मंडल प्रभारी विनय पाण्डेय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के चौमुखी विकास हो रहा है, जिससे गरीबों के चेहरे पर मुस्कान बढ़ी है। उन्होंने विपक्ष का निशाना साधते हुए कहा की बांग्लादेश में हिंदुओं पर बर्बरतापूर्वक हमला हो रहा है लेकिन विपक्ष मौन बैठी हुई है। 
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा आप सभी कार्यकर्ता मजबूती से लगे रहिए। आगे आने वाले 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए भारी बहुमत लाकर फिर से अपनी सरकार बनाएगी।
वहीं मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी शक्ति केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सफाई अभियान चलाया जाना है एवं हर शक्ति केंद्र पर तिरंगा झंडा फहराना है ।
वहीं आईटी सेल प्रमुख डब्लू पंडित ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता तिरंगा फहराते हुए का सेल्फी लेकर सरल ऐप एवं सोशल मीडिया पर जरूर साझा करें।
बैठक समाप्ति के उपरांत हर घर तिरंगा अभियान के तहत गिद्धौर बाजार के हर दुकान में जाकर तिरंगा झंडा बांट कर तिंरगा फहराने की अपील की गई। 
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह, मंडल प्रभारी विनय पाण्डेय, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद मिश्रा, चंदन कुमार केशरी, महामंत्री शिवशंकर तांती, अंतर्यामी झा, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज रजक, मौरा शक्ति केन्द्र प्रभारी दिगंबर झा, प्रभाकर कुमार, मुकेश सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप पांडेय, सोशल मीडिया प्रभारी डब्लू पंडित के अलावे दर्जनों भाजपाई कार्यकर्ता मौजुद थे।

Post Top Ad -