- सरकारी सहयता के आश्वासन पर दो घंटे बाद टूटा जाम
- सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान हुई मौत
- रविवार देर रात राजमणि कॉलेज मोड़ के निकट हुई घटना
(सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते गिद्धौर पुलिस के जवान) |
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 12 अगस्त 2024, सोमवार : गिद्धौर-जमुई एनएच 333 पर गंगरा स्थित राजमणि कॉलेज मोड़ के निकट तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान पतसंडा पंचायत के बनझुलिया गांव निवासी गणपत रावत के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है।
(मृतक सचिन कुमार | फाइल फोटो) |
PROMOTIONAL |
(सड़क जाम के दौरान लगी गाड़ियों की कतार) |
0 टिप्पणियाँ