ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी द्वारा अलौकिक रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 12 अगस्त 2024, सोमवार : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा गिद्धौर के एक सार्वजनिक स्थल पर अलौकिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद ब्रह्माकुमारी कंचन दीदी ने ईश्वरीय सेवा ओम शांति की बहन को सच्ची रक्षा बंधन के आध्यात्मिक रहस्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को रक्षाबंधन का अलौकिक एवं आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन वास्तव में सभी बन्धनों से मुक्त हो एक परमात्मा से सम्बन्ध जोड़ने का बंधन है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दामोदर रावत ने कहा -
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लोगों ने आध्यात्मिक चेतना जागृत करने का प्रयास कर रही है। अलौकिक रक्षाबंधन कार्यक्रम में दिव्यता की अनुभूति होती है।

ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा इस मौके पर सभी को रक्षा सूत्र बांधा गया। कार्यक्रम के समापन पर गिद्धौर सेंटर की ब्रह्मकुमारी सरिता बहन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान स्थानीय महिला–पुरुष मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ