गिद्धौर : चेहल्लुम व जन्माष्टमी को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 24 अगस्त 2024

गिद्धौर : चेहल्लुम व जन्माष्टमी को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

– अफवाह फैलाने वालों व असामाजिक तत्वों पर की जायेगी कड़ी कार्रवाई
– शांति समिति की बैठक में मौजूद रहे पदाधिकारी व सदस्य

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 अगस्त 2024, शनिवार : शुक्रवार की देर शाम गिद्धौर थाना परिसर में चेहल्लुम व जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में त्योहार को मनाने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि सरकार के नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अफवाह से बचने तथा शांति भंग करने वालों पर कड़ी नजर रखने की बात कही। साथ ही कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की।
शांति समिति की बैठक में बीडीओ सुनील कुमार ने कहा -
प्रखंड अंतर्गत चेहल्लुम पर्व कहीं नहीं मनाया जा रहा है। वहीं जन्माष्टमी मनाने वाले समिति और पंडालों को लाईसेंस लेना अनिवार्य है तथा डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध है, अगर डीजे बजाने की सूचना कहीं से प्राप्त होती है तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शांति समिति की बैठक में चेहल्लुम व जन्माष्टमी का त्योहार शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में रतनपुर पंचायत के मुखिया भोला यादव, मौरा पंचायत के मुखिया धनराज यादव, पंचायत समिति सदस्य दुःखन यादव, पूर्व प्रमुख श्रवण यादव, पवन यादव, शेखावत मियां, दिलीप कुमार वर्मा, नंदन यादव, इसराफिल अंसारी, मो. शाहीद, शंभू यादव, राहुल कुमार सहित दर्जनों सदस्य, बुद्धिजीवी एवं पत्रकार मौजूद रहे।

Post Top Ad -