गंगरा : बाबा कोकिलचंद मंदिर में सामूहिक आरती पूजन, सम्मान समारोह एवं आमसभा आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

गंगरा : बाबा कोकिलचंद मंदिर में सामूहिक आरती पूजन, सम्मान समारोह एवं आमसभा आयोजित

गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 20 अगस्त 2024, मंगलवार : सावन पूर्णिमा एवं रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा पंचायत स्थित बाबा कोकिलचंद धाम में बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर न्यास समिति एवं बाबा कोकिलचंद विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक आरती पूजन, सम्मान समारोह एवं आमसभा का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह जमुई अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी सपरिवार मौजूद रहे। मंच संचालन न्यास सचिव एवं ट्रस्ट संयोजक चुन चुन कुमार ने किया।
बाबा कोकिलचंद धाम एक दिन बनेगा देश स्तर की पहचान : अभय
आयोजक मंडल द्वारा न्यास अध्यक्ष एवं जमुई अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी को अंग वस्त्र, पुष्पमाला, पौधा एवं बाबा कोकिलचंद स्मृति चिन्ह भेंट क़र सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने धार्मिक न्यास से मंदिर के निबंधित होने से लाभ, उद्देश्य, बाबा कोकिलचंद की महिमा, त्रिसूत्रीय सन्देश, शिक्षा, सांस्कृतिक विरासत एवं  कृषि पर भी विस्तार से बातें रखी।
उन्होंने कहा -
धार्मिक न्यास से जुड़कर मंदिर की विशेषता और भी प्रासंगिक हो गया है। बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा धार्मिक सांस्कृतिक, एवं सामाजिक  नवजागरण का प्रतीक है। एक दिन यह देश स्तर की पहचान बनकर रहेगा।

विद्वत डॉ लखन लाल पाण्डेय, सुरेश सिंह, प्रो. रामावतार सिंह ने भी रखे अपने विचार
कार्यक्रम में विद्वत डॉ लखन लाल पाण्डेय, सुरेश सिंह, प्रो. रामावतार सिंह सहित अन्य लोगों ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम से ग्रामीणों में उमंग-उत्साह का संचार हुआ और सबने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यास सदस्य सुबोध सिंह, गोपाल सिंह, नीरज कुमार, नीलेश कुमार, शंकर कुमार, हरेराम रावत, दिलीप सिंह, ब्रजेश सिंह, रविन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार, निरंजन कुमार, विदुर पाण्डेय, धीरज कुमार, गुड्डू सिंह, वीरो सिंह, शिवन सिंह, उपेंद्र सिंह, मणि सिंह सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।

Post Top Ad -