– देर रात चोरों ने घर में घुसकर की चोरी
– पत्रकार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
– चोरी हुए मोबाइल को सर्विलेंस पर डाला गया
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 अगस्त 2024, शनिवार : गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या छह निवासी मकुन रावत के घर शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों द्वारा जेवर, नकदी, मोबाइल फोन सहित कई बेशकीमती सामानों की चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
हर रोज की तरह सभी लोग शुक्रवार की रात खाना खाकर सोने चले गए। देर रात कब चोरों द्वारा घर में घुसकर चोरी कर ली गई, इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल सका।
घटना को लेकर पीड़ित मकुन रावत के पुत्र गिद्धौर डॉट कॉम के युवा रिपोर्टर विक्की कुमार द्वारा गिद्धौर थाना में आवेदन दिया है।
जिसमें बताया है कि इस चोरी की घटना में सोने से बने आभूषण, जिनमें अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने का चेन शामिल हैं, नकदी करीब चालीस हजार रुपये एवं मोबाइल फोन की चोरी कर ली गई। रिपोर्टर विक्की ने गिद्धौर पुलिस से मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है।
घटना को लेकर आवेदन मिला है, अग्रेतर जांच कर अनुसंधान किया जा रहा है। चोरी हुए मोबाइल को सर्विलेंस पर डाला गया है।
0 टिप्पणियाँ