गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 9 जुलाई 2024, मंगलवार : झाझा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गिद्धौर निवासी दामोदर रावत को बिहार सरकार में एक बार फिर राजकीय आश्वासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। जिसपर जमुई जिला के जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। वहीं विधायक दामोदर रावत के पैतृक गांव गिद्धौर के जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
जदयू के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा है कि झाझा विधायक पार्टी के स्थापना काल से ही ईमानदार और कर्मठ सिपाही रहे हैं। यह सभी को ज्ञात है कि प्रदेश में दो बार मंत्री की जिम्मेदारी भी इन्होंने संभाली है। इनकी लगन, कर्मठता और ईमानदारी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन्हें समिति का अध्यक्ष बनाया है।
0 टिप्पणियाँ