गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 9 जुलाई 2024, मंगलवार : गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत के बंधौरा गांव में मंगलवार को सलोनी पूजा बड़े ही धूम धाम से संपन्न हो गई है। इस सम्बंध में माँ काली मंदिर के पुजारी गोरेलाल रावत व पंडित बमबम पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार को गांव के सभी कुल देवी देवताओं को पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने की परंपरा लगभग सौ वर्षों से चली आ रही है।
PROMOTIONAL |
बताते चलें जब तक इस गांव में सलोनी पूजा नहीं होता है तब तक कोई भी किसान अपने खेतों में धान की रोपनी नहीं करते हैं यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। सलोनी पूजा संपन्न होते ही किसान अपने खेतों में धान की बुवाई कर सकते हैं। इस पूजा को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई।
Social Plugin