ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में शहादत का पर्व ईद उल-अज़हा मिल्लत के साथ संपन्न

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 18 जून 2024, मंगलवार : प्रखंड भर के ईदगाहों और मस्जिदों में सोमवार को शहादत और कुर्बानी के पर्व ईद उल-अज़हा बकरीद की नमाज अदा की गई। प्रखंड क्षेत्र के गिद्धौर, केतरुनवादा, बरदघट्टा, धनियाठीका, मौरा, कैराकादो आदि गांव में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी।
धनियाठीका मस्जिद में इमाम हाफिज मो. शमशाद आलम, युवा समाजसेवी मो. शाहिद खान एवं झुन्नू खान ने अपने तकरीर में कहा कि ईद उल-अज़हा कुर्बानी दीन की शान और इस्लाम का बड़ा निशान है। यह हजरत इब्राहिम अलैहवसल्लम की सुन्नत है। कुर्बानी जज़्बा, इखलास, वफादारी का दर्श देता है।
उन्होंने प्रखंड भर के मुस्लिम भाइयों से भाइचारे के साथ शांति पूर्वक बकरीद पर्व मनाए जाने व नमाज अदायगी करने की बात कही। इधर ईद उल-अज़हा बकरीद को लेकर प्रखंड के तमाम मस्जिदों एवं ईदगाहों में गिद्धौर बीडीओ अजय कुमार, सीओ आरती भूषण, पीओ बिपिन कुमार, थानाध्यक्ष रीता कुमारी, एसआई अनुज कुमार, आयुषी कुमारी, उमेश कुमार द्वारा प्रखंड क्षेत्र के गिद्धौर, धनियाठीका, मौरा, केतरु नवादा, कैराकादो, बरदघट्टा सहित अन्य जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की मुस्तैदी से तैनात कर विधि व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ