गिद्धौर : जान लेने की नियत से दंपति को किया गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 18 जून 2024, मंगलवार : गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतसंडा पंचायत निवासी इतवारी राम के पुत्र कोको राम एवं उनकी पत्नी उषा देवी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया। जिसके बाद अभियुक्त गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतसंडा निवासी स्व. सिधेश्वर राम के पुत्र छोटे राम को गिद्धौर थाना की पुलिस ने एसआई रामधारी महतो एवं सशस्त्र बलों के सहयोग से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मामले को लेकर बताया गया कि अभियुक्त छोटे राम ने जान लेने की नियत से कोको राम एवं उनकी पत्नी उषा देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और माथा-कपार फोड़ दिया। जिसके बाद गिद्धौर थाना को इसकी सूचना दी गई। घायलों का उपचार दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
(खून से लथपथ महिला)
वहीं मामले के संदर्भ में गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Promo

Header Ads