ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : एकलव्य कॉलेज के टॉपर बने विज्ञान के छात्र अक्षत, अनुराग बने सेकंड टॉपर

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 10 जून 2024, सोमवार : मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा सत्र- 2021-24 के पार्ट- 3 के विज्ञान संकाय की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है।  इसमें सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज के छात्र अक्षत तिवारी जूलॉजी में 1042 अंक लाकर कॉलेज के टॉपर बने। उसने जीएस में 90 अंक प्राप्त किया ।
PROMOTIONAL 
इस संबंध में जानकारी देते हुए  कॉलेज के प्राचार्य रामानंद प्रसाद ने बताया कि कॉलेज में दूसरे स्थान पर जूलॉजी के छात्र अनुराग कुमार रहे। इसने कुल 975 अंक प्राप्त किया। जबकि, तीसरे स्थान पर रहने वाली जूलॉजी की ही छात्रा कोमल कुमारी ने कुल 954 अंक प्राप्त किया। वहीं, अन्य विषयों की बात करें तो 1026 अंक लाकर बॉटनी की छात्रा अंशु भारती अपने विभाग की कॉलेज टॉपर बनी। 
PROMOTIONAL 
राजन राज 995 अंक लाकर मैथ में, 965 अंक लाकर विशाल सहाय केमिस्ट्री में  अपने विभाग की टॉपर बने। इसी प्रकार कॉमर्स संकाय में आस्था सुल्तानिया कॉलेज की टॉपर बनी ।  द्वितीय स्थान पर 1000 अंक लाकर यश कुमार चौधरी तथा कुमारी पायल 994 अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही । छात्रों के इस प्रदर्शन पर कॉलेज के प्राचार्य  रामानंद प्रसाद तथा कॉलेज के ही हर्ष कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ