जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 23 जून 2024, रविवार : साइकिल यात्रा एक विचार मंच के 4 सदस्यो ने मंच के 442वें साप्ताहिक रविवारीय यात्रा के क्रम में सिरचंद नवादा, हासडीह होते हुए जमुई प्रखण्ड के उझंडी ग्राम पहुंचकर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण सूरज कुमार के निजी जमीन पौधारोपण की गई।