गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 14 जून 2024, शुक्रवार : गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैराकादो गांव के नदी घाट पर चल रहे बालू तस्करी पर गुरुवार को गिद्धौर पुलिस व खनन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बालू लदे चार ट्रैक्टर पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। इस दौरान बालू तस्करी में लगे लोगों को चिन्हित करते हुए गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी द्वारा खनन नियमानुसार के सुसंगत धाराओं के तहत नामजद आरोपित बनाया गया है।
गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया की ऊलाई नदी के कैराकादो गांव घाट से बालू तस्करी की सूचना मिल रही थी। जिस पर खनन विभाग की टीम व गिद्धौर पुलिस बल के जवानो की टीम बना गुरूवार की अहले सुबह छापेमारी की गई। पुलिस को आता देख बालू तस्कर तस्करी में लगे पाँच ट्रैक्टर में से चार को नदी में छोड़ एक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। जिसके बाद गिद्धौर पुलिस द्वारा चार ट्रैक्टर को जब्त कर गिद्धौर थाना लाया गया है।