गिद्धौर : रेलवे स्टेशन पर मिला नशाखुरानी के चपेट में आया व्यक्ति, डायल 112 द्वारा लाया गया अस्पताल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 15 जून 2024

गिद्धौर : रेलवे स्टेशन पर मिला नशाखुरानी के चपेट में आया व्यक्ति, डायल 112 द्वारा लाया गया अस्पताल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 15 जून 2024, शनिवार : नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ एक व्यक्ति शनिवार को गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उसका उपचार किया गया। मामले के बारे में बताया गया कि गिद्धौर रेलवे स्टेशन से किसी व्यक्ति ने डायल 112 को बेहोशी की अवस्था में मिले अज्ञात की सूचना दी। जिसके बाद डायल 112 की पुलिस ने उक्त व्यक्ति को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर पहुंचाया।

बताया गया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि उक्त व्यक्ति नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ है। व्यक्ति के पास से आधार कार्ड एवं ई-श्रम कार्ड मिला है। जिसमें व्यक्ति का नाम मोहम्मद ताजुद्दीन गौहर, निवासी केशवा, भागलपुर, उम्र 30 वर्ष अंकित है। व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता देखते हुए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया है। खबर संप्रेषण तक व्यक्ति सीएचसी गिद्धौर में ही इलाजरत था।
मामले के संदर्भ में पूछे जाने पर गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि आधार कार्ड में दिए पते के आधार पर उक्त व्यक्ति के परिजनों से संपर्क किया जायेगा।

Post Top Ad -