ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

बरहट : पतौना गांव में साइकिल यात्रा ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

बरहट/जमुई (Barahat/Jamui), 16 जून 2024, रविवार : मानव को प्रकृति प्रदत्त एक नि:शुल्क उपहार मिला है और वह है - वायु। यह उपहार सभी जीवों का आधार है। मानव बिना भोजन एवं बिना जल के कुछ समय भले ही व्यतीत कर ले, बिना वायु के वह दस मिनट भी जीवित नहीं रह सकता हैं उक्त बातें साईकिल यात्रा एक विचार मंच के 441 वाँ यात्रा के क्रम में साईकिल यात्रियों का नौ सदस्यीय दल का समूह बरहट प्रखण्ड के पतौना ग्राम में संदीप कुमार मंडल निजी जमीन पर 20 पौधे लगाए गए। 
मौके पर उपस्थित इस मंच के सदस्य सिंटू ने लगाए गए पौधे की सुरक्षा का भार लेते हुए बताया गया पर्यावरण संरक्षण हमलोग द्वारा सामूहिक प्रयास से ही निपटा जा सकता है, इसमें जहाँ तक संभव हो सके लोग अपने स्तर से पौधा रोपण करें एवं उसको सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। 

सदस्य राहुल कुमार द्वारा बताया गया की प्रदुषण अपने आप में इतनी बड़ी समस्या है जिसको, आसानी से खत्म तो नही किया जा सकता परन्तु सोच को बदलते हुए ,छोटे-छोटे उपाय कर, इस समस्या को जड़ से खत्म भी किया जा सकता है और जिससे भारत को फिर से, स्वच्छ और सुरक्षित कर सकते है 
सदस्य शेषनाथ राय ने बताया हमारे आस-पास के वातावरण को दूषित या खराब करना प्रदुषण है। प्रदुषण शब्द इतना प्रचलित शब्द हो चूका है, जिसे हर दिन मे, हर एक व्यक्ति जाने-अनजाने में एक न एक बार जरुर करता है। दैनिक कार्यो से लेकर तो बड़े से बड़े कार्यो मे तक हमने अपने वातावरण को बहुत दूषित कर लिया है। जिस पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक हो चूका है। बढ़ते प्रदुषण को अगर नही रोका गया तो हम अपने वर्तमान के साथ भविष्य को भी अंधकार में डूबो रहे है।
इस अवसर पर साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्य शेषनाथ रॉय, संजय कुमार, रणधीर कुमार,राहुल ऋतुराज, लक्ष्मण कुमार मोदी, मनीष कुमार, सिंटू कुमार, हरेराम कुमार सिंह, ग्रामीण संदीप कुमार मण्डल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ