बरहट/जमुई (Barahat/Jamui), 16 जून 2024, रविवार : मानव को प्रकृति प्रदत्त एक नि:शुल्क उपहार मिला है और वह है - वायु। यह उपहार सभी जीवों का आधार है। मानव बिना भोजन एवं बिना जल के कुछ समय भले ही व्यतीत कर ले, बिना वायु के वह दस मिनट भी जीवित नहीं रह सकता हैं उक्त बातें साईकिल यात्रा एक विचार मंच के 441 वाँ यात्रा के क्रम में साईकिल यात्रियों का नौ सदस्यीय दल का समूह बरहट प्रखण्ड के पतौना ग्राम में संदीप कुमार मंडल निजी जमीन पर 20 पौधे लगाए गए।
मौके पर उपस्थित इस मंच के सदस्य सिंटू ने लगाए गए पौधे की सुरक्षा का भार लेते हुए बताया गया पर्यावरण संरक्षण हमलोग द्वारा सामूहिक प्रयास से ही निपटा जा सकता है, इसमें जहाँ तक संभव हो सके लोग अपने स्तर से पौधा रोपण करें एवं उसको सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।
सदस्य राहुल कुमार द्वारा बताया गया की प्रदुषण अपने आप में इतनी बड़ी समस्या है जिसको, आसानी से खत्म तो नही किया जा सकता परन्तु सोच को बदलते हुए ,छोटे-छोटे उपाय कर, इस समस्या को जड़ से खत्म भी किया जा सकता है और जिससे भारत को फिर से, स्वच्छ और सुरक्षित कर सकते है