जमुई के प्रभारी मंत्री बनाए गए रत्नेश सदा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 13 जून 2024

जमुई के प्रभारी मंत्री बनाए गए रत्नेश सदा


जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 13 जून 2024, गुरुवार : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बिहार की नीतीश सरकार एक्शन में आ गयी है। प्रदेश के कबीना मंत्री रत्नेश सदा को जमुई जिला का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। सरकार ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है।

उधर रत्नेश सदा को जिला का प्रभारी मंत्री नामित किए जाने पर जमुई में खुशी देखी जा रही है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक दामोदर रावत ने रत्नेश सदा के जिला का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि अब यहां की विकास योजनाओं को और गति मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार जताया।

जदयू के प्रदेश महासचिव ई. शंभू शरण, रवींद्र मंडल, राजेश कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, पवन कुमार रंजन आदि ने भी रत्नेश सदा की नियुक्ति पर खुशी का इजहार किया और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है।

Post Top Ad -